एआई शोधकर्ता सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत
OpenAI में शोधकर्ता और व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए। सुचिर बालाजी ने जनरेटिव एआई के विकास में कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद उनकी मौत के संदर्भ में सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस और मेडिकल एग्जामिनर कार्यालय ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या प्रतीत होती है और किसी प्रकार के षड्यंत्र के कोई संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस ने 26 नवंबर को उनके लोअर हाइट्स निवास पर पहुंचकर शव बरामद किया। मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है, हालांकि इसके कारणों का अब तक खुलासा नहीं किया गया है।
इस घटना ने एआई विकास से जुड़ी नैतिक और कानूनी बहस को और तेज कर दिया है। एआई क्षेत्र में बालाजी के काम को लेकर उनके दोस्तों और सहकर्मियों ने चिंता जताई है। इस घटनाक्रम पर अरबपति एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है, हालांकि उन्होंने इस मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं दी।