एसएमएस हॉस्पिटल से सटे ढाबे और भोजनालय बने मदिरालय, खुलेआम बिक रही शराब
जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल के पास के ढाबे और भोजनालय आजकल मदिरालय में तब्दील हो गए हैं, जहां दिन दहाड़े शराब बेची जा रही है। जनता दरबार के कैमरों में कैद हुए एक्सक्लूसिव फुटेज में शराब की बॉटल्स और उन्हें खरीदने वाले लोग साफ़ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। जब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल किए गए, तो उन्होंने एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए कहा कि वे इसकी जांच करवाएंगे।
पुराने बुजुर्गों का कहना है कि मरीज की सेवा में दवा का प्रबंध होना चाहिए, लेकिन एसएमएस के बाहर तो सिर्फ दारू की बिक्री होती दिखाई दे रही है। सरकारी आबकारी नीति के अनुसार, लाइसेंस प्राप्त दुकानों के अलावा कहीं भी शराब बेचना अवैध है, साथ ही स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों के पास नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद, इन ढाबों पर खुलेआम शराब बिक रही है, और सवाल उठता है कि आखिर किसकी शह पर यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है?